


बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के सनसनीखेज के मामले में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त व आईजी एसपी के नेतृत्व में परिवारजनों के बीच लिखित समझोता हो गया। परिजन शव लेने के लिए राजी हो गये। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में आरोपी की मदद करने व षडय़त्र के आरोप में कांस्टेबल मनोज को गिरफ्तार किया वहीं चालक राकेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ओमप्रकाश, कपिल व जस्सू को किया डिटेन किया गया। आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम ने देर शाम घटनास्थल पर गये और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। एसपी ने कहा साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है कोई दोषी बचेगा नहीं और निर्दोष फंसे नहीं यही हमारी प्राथमिकता है।