कांस्टेबल का शव संदिग्ध परिस्थिति में रामदेवरा तालाब में मिला

Constable's dead body found in Ramdevra pond under suspicious circumstances
Spread the love

बीकानेर। 16 अगस्त को एक पेशी पर जैसलमेर गए श्रीडूंगरगढ़ थाने में कार्यरत कांस्टेबल रमेश थालोड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रामदेवरा स्थित राम सरोवर में मिला है। पुलिस के मुताबिक थालोड पिछले दो माह से गैरहाजिर था और 16 अगस्त को अपने परिजनों को जैसलमेर तारीख पर पेशी के लिए जाने की बात कह कर घर से निकला था। वह जैसलमेर नहीं पहुंचा था। दो दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी। इस बीच शुक्रवार सुबह उसका शव रामसरोवर तालाब में मिला। मौके पर एडिशनल एसपी मूल सिंह, पोकरण सीओ कैलाश विश्नोई, रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम भी पहुंचे। मृतक रमेश के परिजनों को सूचित किया है। बताया जा रहा है कि रमेश पिछले लंबे समय से आंत के इंफेक्शन से जूझ रहा था और इसी कारण पिछले करीब 2 माह से श्रीडूंगरगढ़ थाने में भी गैर हाजिर था। रमेश थालोड़ का पैतृक गांव चूरू का रतनसर है, जहां सूचना मिलने पर परिजन रामदेवरा के लिए रवाना हो गए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.