डॉ. अंबेडकर जयंती पर मुख्य समारोह के लिए समिति का गठन

Constitution of committee for main function on Dr. Ambedkar Jayanti
Spread the love

बीकानेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर आज जिला कलक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को मूर्ति सर्किल पर होने वाले मुख्य समारोह के लिए अंबेडकर जयंती मुख्य समारोह समिति का गठन किया गया। समिति में सर्वसम्मति से विमला भाटिया को अध्यक्ष, काशी राम मेघवाल को महासचिव, एड. जोगेंद्र जोइया, अब्दुल रहमान कोहरी तथा एड. जितेंद्र नायक को सचिव, जेके शकरवाल, एड. मोहन लाल मीणा, मानाराम सांसी तथा राजेश कुमार राणा को उपाध्यक्ष, लालचंद लूणा बेलासर को कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता मोहनलाल कड़ेला तथा अशोक प्रेमी को मनोनित किया गया है। इसके अलावा संरक्षण मंडल में पूनम चंद गोयल, नारायण राम चौहान, शिवदान मेघवाल, ताराचंद जयपाल, शिवलाल तेजी, राम प्रताप वर्मा को शामिल किया गया है। इनके अलावा समिति में 20 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस मौके पर समिती अध्यक्ष विमला भाटी ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर मुख्य समारोह मूर्ति सर्किल पर सुबह 10 बजे राज्य सरकार द्वारा जारी कोराना एडवाइजरी की पालना के साथ मनाया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply