


बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच संस्थान की ओर से आज पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पमेन्द्र सिरोही का कोरोनाकाल में किये गये उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मान किया गया। इस दौरान उपभोक्ता जागरण मंच के संस्थापक चैयरमेन खुशाल चंद व्यास, किशनलाल भाटी, मोहम्मद रफीक व उनकी टीम ने डॉ. सिरोही का सोल उठाकर, पुष्पगुच्छ व उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर उनका सम्मान किया। डॉ. सिरोही ने कहा कि कोरोना का प्रकोप जारी है। आज 10 नये पॉजिटीव केस सामने आये है इसलिए सर्तक रहे, मास्क पहने व दो गज की दूरी बनाये रखे।