


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर गुरूवार सुबह सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कीतासर गांव के पास जयपुर की ओर से आ रहें एक कंटेनर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और बाइक के टुकड़े हो गए। गरीब सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंच गए है और हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी एम्बुलेंस सहित मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस को सूचना दे दी गयी है।