


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना ने जमकर तांड़व मचा रखा है आये दिन इस इलाके से कोरोना से मौतें हो रही है। दो पहले ही क्षेत्र के सुरजनसर में एक 55 वषीय अधेड़ की मौत हो गई थी। वहीं मंगलवार दोपहर को क्षेत्र में सातवी मौत हुई। जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ के सुजनसर में रहने वाली 55 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से हो गई। आपको बता दे कि मृतक के परिवार से 3 जने और कोरोना पॉजिटिव है। सुरजनसर एक छोटा सा गांव है और लगातार दो मौतें हो जाने से लोगों में कोरोना का भय बैठ गया है।