


बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ के स्वीकृत कार्यों के निरीक्षण व मूल्याकंन में अनियमितता बरतने व अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने लूणकरनसर पंचायत समिति में नियुक्त कनिष्ठ तकनीकी सहायक नईम उस्ता की सेवा समाप्त कर दी है। सीईओ जिला परिषद ने बताया कि कार्मिक को दिए गए नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने व अर्जुनसर स्टेशन में की गई जांच में पाई गई संदेहास्पद भूमिका सिद्ध होने पर संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है।