


बीकानेर। शहर के बीछवाल स्थित खुला बंदी शिविर से एक सजायाफ्ता बंदी फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर तलाश शुरू कर दी है। मुख्य प्रहरी प्रभारी खुला बंदी शिविर गोवर्धन दास पुरोहित ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि फरार बंदी वसीम पुत्र कलवा जाति मुसलमान जयपुर के आमागढ़ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शक्ति कॉलोनी का रहने वाला है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल हरिराम कर रहे है।