रात्रि को अनावश्यक घूमते लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Proper use of oxygen in winter, make arrangements: Mehta
Spread the love

बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हल्के-फुल्के लक्षण होने पर भी आम लोगों से कोरोनावायरस जांच करवाने की अपील की है। मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड 19 समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का अब तक कोई पुख्ता इलाज नहीं खोजा जा सका है। इसके मद्देनजर सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि यदि किसी में खांसी, जुकाम बुखार का हल्का सा लक्षण भी पाया जाता है तो वे अपनी जांच करवाएं जिसे समय रहते बीमारी का पता चल सके और इलाज करवाया जा सके। जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि रात में कफ्र्यू की पूरी पालना होनी चाहिए। पुलिस गश्ती दल बढ़ाएं और नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। अनावश्यक रूप से रात में घूमते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। मेहता ने कहा कि ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक सैंपल लिए जाएं। भीड़-भाड़ तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अधिाक से अधिक रेंडम सैंपल लिए जाएं। बीसीएमओ को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने के लिए पाबंद करें। जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि एरिया मजिस्ट्रेट नियमित रूप से शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में विशेषकर भीड़भाड़ वाले और बाजारों का निरीक्षण कर जायजा लें और यदि इस दौरान दुकानों पर लोग कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करते पाए तो संबंधित दुकानदार का चालान काटें। मेहता ने कहा कि फड़ बाजार सहित सभी सघन बाजारों में 50 प्रतिशत ही गाड़े लगे यह सुनिश्चित किया जाए।

चिकित्सकों की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय हो
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिकित्सक विशेष संवेदनशीलता के साथ उपचार करें। मेहता ने कहा कि अधीक्षक पीबीएम अस्पताल यह सुनिश्चित करें कि चिकित्सक संवेदनशीलता रखें और यदि किसी भी प्रकार की कोताही सामने आती है तो संबंधित की जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मरीज बहुत उम्मीद के साथ चिकित्सक के पास आते हैं चिकित्सकों का अच्छा व्यवहार मरीज के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत जरूरी है। चिकित्सक अपने पेशे की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त संवेदनशीलता रखें और बेहतर व्यवहार करते हुए मरीजों को उपचार दें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर( प्रशासन) ए एच गौरी , अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चौधरी,  प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, यूआईटी सचिव मेघराज सिंह मीना, पुलिस उप अधीक्षक पवन मीना, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, डॉ बी एल मीणा सहित समस्त एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply