


बीकानेर। कोविड-19 वैक्सीन के आने से पहले ड्राई रन के दूसरे चरण में बीकानेर सहित प्रदेश में 102 केन्द्रों पर ड्राई रन चल रहा है। बीकानेर के सिटी हॉस्पीटल यानी सेटेलाइट हॉस्पीटल में ड्राई रन के दौरान एक कार्मिक को कोविड वैक्सीनेशन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको तुरंत एम्बुलेंस में डालकर पीबीएम चिकित्सालय ले जाया गया। यह कोई हकीकत में नहीं, बल्कि हम सेटेलाइट हॉस्पीटल में हुए डेमो की बात कर रहे हैं। ड्राई रन के दौरान चिकित्सालय के स्वास्थ्य कार्मिकों को कोविड वैक्सीन लगाने के साथ-साथ इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों तथा वैक्सीन लगाने के बाद तबीयत बिगडऩे पर उसको तुरंत पीबीएम में हॉस्पीटलाइजेशन करने को लेकर डेमो चल रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को कोविड वैक्सीन के बाद एक कार्मिक की तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसको एम्बुलेंस के जरिए पीबीएम ले जाना पड़ा।
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले राजस्थान में आज ड्राइ रन का दूसरा चरण चल रहा है।
वेक्सीनेशन के दौरान किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसके लिए निगरानी कक्ष में बैड की व्यवस्था की गई है। विभाग के मुताबिक सभी कोरोना वैक्सीन सेंटर पर इस बार भी ड्राई रन के लिए 25.25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है। इस रिहर्सल में वो सभी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जो आगे टीकाकरण के समय होगी। इस दौरान कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के अलावा पूरी मशीनरी की तैयारियों को परखा गया है। ार चरणों में वैक्सीनेशन का काम होगा। पहले चरण की तैयारियां चल रही हैं। 3000 केंद्रों का फिजिकल सत्यापन किया जा चुका है। गाइडलाइन के अनुसार सभी तरह वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और मॉनिटरिंग रूम जैसी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।