


बीकानेर। बीकानेर में लगातार दूसरे दिन 6 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें से दो कैंसर अस्पताल के कर्मचारी हैं, जिनमें एक कोटगेट क्षेत्र का है तथा दूसरा फराशों की मस्जिद के पास का युवक है। वहीं छत्तरगढ़ से एक चौदह वर्षीय बालिका पॉजिटिव पाई गई है। बापू कॉलोनी का 34 वर्षीय युवक भी संक्रमित है, यह मंडावा से लौटा था। वहीं पांचवां पॉजिटिव व्यापारियन के मौहल्ले का व्यक्ति हैं। ख़बर लिखने तक छठे पॉजिटिव की डिटेल विभाग निकाल रहा था।