


बीकानेर। सोमवार के दिन शुरूआत से दोपहर तक कोरोना को लेकर बुरी खबर सामने आई। पिछले 21 घंटों में बीकानेर में चौथी हो गई है। बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में 28 वर्षीय युवक की बीती रात को मौत हो गई थी, जिसके बाद कोरोना सैंपल लिया, जिसमें मृतक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सीएमएचओ बी.एल.मीणा के अनुसार मृतक जामा मस्जिद के पास रहने वाला है, जो कि किडनी फेलियर था। बीती रात को मौत हो गई थी।