


बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना के आंकड़ों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर थोड़ी देर बाद में आने वाली रिपोर्ट में पॉजिटिव के आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज दिन भर कोरोना ने बीकानेर में कोहराम मचाया है । अभी आये 8 पॉजिटिव इन क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं पवनपुरी, ईदगाहबारी, श्रीडूंगरगढ़,उदयरामसर,चौखुंटी,तिलक नगर,चौपड़ा बाड़ी,उदासर,पटेल नगर आदि से है। आप सतर्क रहें सुरक्षित रहें।