


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। लम्बे अंतराल के बाद बीकानेर जिले में फिर से कोरोना संकट सामने आ रहा है। प्रतिदिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। यह रोगी सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मोहता सराय, केके कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, मुक्ताप्रसाद, चौखुंटी फाटक क्षेत्र, कुचीलपुरा व रानीबाजार क्षेत्र से आए है।