


बीकानेर। जिले में फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। पहले की भांति फिर से कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होने लगा है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 31 पॉजिटिव रोगी सामने आए है। यह पॉजिटिव धोबी तलाई, सादुलगंज, सुदर्शना नगर, जेएनवीसी, अम्बेडकर कॉलोनी, भीनासर, देशनोक, रानीबाजार, सुभाषपुरा, केईएम रोड, चौपड़ा बाड़ी, पंचारिया चौक, सिंगी गली, सोनगिरी कुआं, समता नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, बागड़ी मौहल्ला व मुरलीधर व्यास नगर से आए है।