


बीकानेर। बीकानेर जिले में शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अब पैर पसार रहा है। आज के दिन आई दूसरी रिपोर्ट के अनुसार 36 पॉजिटिव रोगी सामने आए है। जिसमें से 19 पॉजिटिव रोगी नोखा से है। यह पॉजिटिव बज्जू, गजनेर रोड, इन्द्रा कॉलोनी, डप्यूलेक्स कॉलोनी, सादुल कॉलोनी, समता नगर, जोशीवाड़ा, गांधी नगर, पवनपुरी, पुरानी जेल रोड, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, कमला कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, जेएनवीसी, उस्तों की बारी, नोखा के वार्ड नं. 13, 29, 14, 16, 23, 20, 24 व भूरा चौक से आए है।