


बीकानेर। रविवार के कोरोना आंकड़ों ने बीकानेर को हिला कर रख दिया है। आज आई दूसरी रिपोर्ट के बाद अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 541 पर पहुंच गया है। 2021 का यह रिकॉर्ड आंकड़ा दो रिपोर्ट्स में पूरा हुआ है, जबकि अभी भी एक रिपोर्ट और आ सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सुबह 386 पॉजिटिव आए, वहीं अब 155 पॉजिटिव आए हैं। आज आए पॉजिटिव में बीकानेर नगरीय क्षेत्र के अधिकतर सभी इलाके संक्रमित पाए गए हैं। तहसीलों में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दो दिनों से पीबीएम के वार्डों में भर्ती मरीज भी पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं।