कोरोना का आंकड़ा 50 के नीचे, इन क्षेत्रों से आये पॉजिटिव

Corona figure below 50, positive came from these areas
Spread the love

बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार बिल्कुल ही धीमी पड़ गई है। हालांकि कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस रंगत में आ चुका है। जिले में रविवार शाम आई दूूसरी रिपोर्ट में 13 नए रोगी सामने आए वहीं सुबह 17 रोगी आ चुके है। इस प्रकार रविवार के दिन कुल 30 पॉजिटिव आ चुके है। यह रोगी नाल, रिडमलसर, नौरगदेसर, चौधरी कालोनी, शनि मंदिर, गंगाशहर, पवनपुरी, रानी बाजार, बिग्गा, जम्भेश्वर नगर, करणी नगर, छानी, तिलक नगर, रामपुरा बस्ती से मिलें हैं।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 06-06-2021

कुल सेम्पल- 1648
पॉजिटिव- 30
रीकवर-. 188
कुल एक्टिव केस- 581
कोविड-केयर सेंटर- 13
हॉस्पिटल- 257
होम क्वारेन्टइन- 311
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply