शनिवार को कोरोना का ग्राफ नीचले स्तर पर

Corona graph at low level on Saturday
Spread the love

अलर्ट भारत न्यूज, बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े घटते जा रहे है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के अनुसार शनिवार शाम को आई रिपोर्ट में 20 नए रोगी सामने आए है। हांलाकि इससे पहले सुबह आई रिपोर्ट में 23 रोगी आ चुके है। यह रोगी 1504 सैम्पल में से आए है। यह रोगी अमर सिंह पुरा, एयरफोर्स नाल स्टेशन, नोखा, सुरपुरा, गुसाईसर, इंदिरा कॉलोनी, खाजूवाला, पोस्ट ऑफिस के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पारीके चौक, सर्वोदय बस्ती, अमरपुरा बस स्टैंड, चोपड़ा बाड़ी, नारायण कॉलोनी, कुम्हारों की मोड गंगाशहर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, पुलिस लाइन चौराहा, बीछवाल,करणी नगर, शिवबाड़ी आदि इलाको से रिपोर्ट हुए है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply