


बीकानेर। शहरी क्षेत्र के बाद अब कोरोना का रुख ग्रामीण अंचलों की ओर बढ़ने लगा है। आज रामगंज से आया कालासर निवासी होमगार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्यय विभाग की टीम कालासर गांव पहुंची और मरीज की हिस्ट्री के आधार पर 55 लोगों को क्वारेंटाइन में लिया है। बता दें कि अब बीकानेर में 42 जने पॉजिटिव हो चुके है। जबकि तीन जनों की मौत हो चुकी है। ओरेंज जोन वाला बीकानेर अब एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा दिन की शांति के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना का एक ओर संक्रमित आने से खलबली सी मची हुई है।