


बीकानेर। कल दोपहर आई रिपोर्ट में एक पॉजिटिव मिलने के बाद देर रात आई सुकुन भरी खबर आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि देर रात 178 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें सभी नेेगेटिव पाए गए है। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव का अंाकड़ा बढ़कर109 तक पहुंच गया है।