![](https://alertbharat.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230128-WA0013.jpg)
![](https://alertbharat.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220716-WA0089-2.jpg)
![](https://alertbharat.com/wp-content/uploads/2023/12/Page-2.jpg)
बीकानेर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। हांलाकि इसकी रोकथाम को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। आज सुबह आई प्रदेशभर की कोरोना रिपोर्ट में 171 नए पॉजिटिव मामले सामने आये है। जिसमें भरतपुर में कोरोना के 70 कोरोना पॉजिटिव एक साथ मरीज मिले। वहीं जयपुर में 34, दौसा 4, जोधपुर 12, चूरू 2, टोंक-धोलपुर में 1-1, झुंझुनूं, झालावार 23, अलवर 10 और कोटा में 10 पॉजिटिव मरीज मिले है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9271 हो गया है जिनमें अब तक 201 की मौत हो चुकी है।
इधर बीकानेर जिलें में पिछले2-3 दिनों से कोरोना को लेकर शांति बनी हुई है। इसको लेकर एकबारगी बढ़ी रफ्तार थमने लगी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि कल देर रात 380 सैंपलों की जांच हुई जिसकी रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 106 तक पहुंच गया है।