आयुर्वेदिक काढ़े से कोरोना बचाव संभव, एपीथ्रीआई ने निभाया सामाजिक सरोकार

Corona rescue possible from Ayurvedic decoction, APTHI fulfills social concerns
Spread the love

बीकानेर। एपीथ्रीआई व आयुमंत्रा आरोग्यधाम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। जिसकी शुरूआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने काढ़ा पिलकार किया। एपीथ्रीआई के अध्यक्ष नौशाद अली ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे सादुल सिंह सर्किल पर आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता और डॉ सरिता गोस्वामी द्वारा काढ़ा पिलाया गया। एपीथ्रीआई के सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिनों से लगातार कोरोना रोगी आ रहे हैं,जो चिंता का विषय बना हुआ है। इसी संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने तथा इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से एपीथ्रीआई ने सामाजिक सरोकार को निभाया। इस मौके पर संरक्षक अशोक अग्रवाल, प्रदीप सिंह चौहान, अजीज भुट्टा, मनीष पारीक, विक्रम जागरवाल, अंशु अग्रवाल, श्रीराम रामावत, गुलाम रसूल, गिरिराज भादाणी, दिनेश जोशी, धर्मेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply