


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने में आई है। इसके साथ मरीजों की रिकवरी के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के अनुसार रविवार सुबह आई रिपोर्ट में 161 नए रोगी सामने आये है। यह रोगी भीनासर, पवनपुरी, तिलक नगर, सर्वोदय बस्ती, जस्सूसर गेट, पारीक चौक, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, बीछवाल, बंगलानगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, सुदर्शना नगर, जयपुर रोड, गोपेश्वर बस्ती व गंगाशहर से आए है।