


बीकानेर। बीकानेर संभाग में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है आज सोमवार की प्राप्त रिपोर्ट में संभाग के चुरू जिले में एक साथ 27 नए पॉजीटिव मिले है। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि बीदासर के दिल्ली से आये 7, रतनगढ़ के वार्ड 28 के मुम्बई से आये 3 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आये हैं। बीदासर के 7 में से एक महिला सीकर पीहर में हुई जांच में पॉजीटिव आई हैं। इसी तरह चूरू के दूधवाखारा का हरियाणा पटोदी से आया एक व्यक्ति, दिल्ली से आये सरदारशहर के खेजड़ा के निवासी 4 व्यक्ति, सरदारशहर के वार्ड 34 के निवासी 09 अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई से आये सरदारशहर के वार्ड 28 के 02 व्यक्ति व दिल्ली से आया सरदारशहर के वार्ड 14 का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।