


बीकानेर। कोरोना से बचाव को लेकर बड़ों में सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन के बाद अब बच्चों के वैक्सीनेशन की बारी आ गई है। कोरोना की तीसरी लहर के मध्यनजर 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन का सिलसिला संभवताया अगले माह यानी अक्टूबर में शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी के हवाले से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर देगी। इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी।