


बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की ओर से कोरोनाकाल के दौरान लगातार सेवाएं देने पर कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्म्द सलीम, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. मुकेश राघव का सम्मान किया गया। जिसमें सुथार महासभा एकता फोर्स के भागीरथ सुथार द्वारा डॉ सैयद मोहम्मद सलीम साहब का सम्मान किया गया। कुमार महासभा के पप्पू लखेसर ने डॉ. सुरेंद्र वर्मा व अभिषेक गहलोत ने डॉ. मुकेश राघव का साफा एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। इस दौरान पांचीलाल गहलोत, हसन अली गौरी, राजेंद्र सुथार, मकबूल खान, रिजवान खान खन्ना, राघवेंद्र, किशोर कुमावत, स्वरूप प्रजापत तथा अरशद अली आदि मौजूद रहे।