कोरोना योद्धाओं को गरमागरम कचौरी की सेवा

Corona Warriors Serve for Vivid Kachori
Spread the love

बीकानेर। भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान की ओर से कोरोना योद्धाओं की सेवा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक बोबरवाल ने बताया कि पिछले 40 दिनों से लगातार जरूरतमंदों तथा असहाय लोगों के लिए प्रात: कालीन नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है। बोबरवाल ने बताया कि बीकानेर शहर में प्रशासनिक कर्मचारी, पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, सफाई कर्मचारियों को सुबह चाय और नाश्ते की सुविधा दी जा रही है। इस कार्य में राष्ट्रीय सचिव किशन संवाल, लक्ष्मीनारायण गेधर, डी के भा बोबरवाल, सीताराम गुरिया, धनराज बोबरवाल, ओम चलवा, गिरधारी लाल गुरिया, रामलाल भोभरिया, सुरेश कुमार भोभरिया, हनुमाना राम कालोड, नवल कुमार, दाऊ लाल, शिवकुमार आदि सहयोग कर रहे है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply