कोरोना योद्धाओं के लिए बेहतर खाने व ठहरने की व्यवस्था हो सुगम

Corona warriors should have better eating and lodging arrangements
Spread the love

बीकानेर। कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मियों के भोजन एवं आवास के सन्दर्भ में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र भेजा है। पूर्व चैयरमेन रांका ने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 में ड्यूटी पर लगे चिकित्सकों को दी जा रही होटल आवास एवं भोजन की व्यवस्था कॉलेज प्रशासन द्वारा बंद की जा चुकी है। अब उक्त आदेशों के चलते चिकित्सकर्मियों को अपने घरों में ही भोजन व ठहरने हेतु जाना होगा, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि चिकित्साकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा में जुटे हैं और अब उनकी खाने व ठहरने की सुविधा उनसे वापस ले ली गई है। कोविड-19 में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के लिए सुविधाजनक ठहरने व खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा विशेषतौर पर की जानी चाहिए ताकि निडर होकर वे अपनी सेवा को जारी रख सकें। साथ ही जिन होटलों में ठहराया गया था उनके बकाया बिलों का भुगतान करवाया जाए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *