


बीकानेर। बीकानेर जिले के लिए राहत की खबर यह है कि अब कोरोना का ग्राफ नीचे की ओर आने लगा है। कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव को लेकर हमें अभी सावधानियां बरतनी चाहिए। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार 58 नए रोगी सामने आए है। हालांकि इससे पहले सुबह 95 रोगी सामने आ चुके है। यह रोगी सादुलगंज, जेएनवीसी, शिवबाड़ी, देशनोक, उदासर, बरसिंहसर, सूरजपुरा, रामदेव कॉलोनी, सुभाषपुरा, गिन्नाणी, राजीव नगर, विवेक नगर, अमरसिंह पुरा, तिलक नगर, श्रीरामसर, गंगाशहर, जयपुर रोड, उस्ताबारी, छत्तरगढ, खाजूवाला, गोगूसर, पांचू, नोखा, मोहता सराय आदि क्षेत्रों से आए है। इस प्रकार बुधवार को कुल 153 नए रोगी रिपोर्ट हुए है। यह रोगी 1328 सैम्पल में से आये है। बुधवार के दिन 254 रोगी रिकवर हुए है। आज तक जिले कुल एक्टिव केस- 3130, इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 36,
होम क्वारेन्टइन- 2522, कन्टेन्टमेंट जोन- 09, माइक्रो कंटेनमेंट-143 में है।