


बीकानेर। शहर व ग्रामीणा इलाकों में कोरोना अपना कहर लगातार बरपा रहा है। आये दिन 350 के पार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। जबकि पीबीएम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर सेजारी लिस्ट व वायरल लिस्ट में अंतर आ रहा है मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट में 224 मरीज थे जबकि दूसरी वायरल लिस्ट में 456 पॉजिटिव मरीज थे। इस तरह की लापरवाही शहरवासियोंके लिए खतरा उत्पन्न होता जा रहा है। बुधवार को आई लिस्ट में 293 पॉजिटिव सामने आए है। डॉ. बीएल मीणा ने बताया आज आए पॉजिटिव मरीज शहर के इन इलाकों से आए है। डागा चौक,सुथारो की बड़ी गुवाड़, नथनियो की सराय, गोगा गेट, रत्ताणी व्यासों का चौक, गोलछा मोहला, बड़ा बाजार, विश्कर्मा गेट, नत्थुसर गेट से 2, व्यासो का चौक, जस्सूसर गेट से 2,, बेणीसर बारी, नत्थुसर बास,मुरलीधर से 5, जवाहर नगर, लालगढ़ से 2, मुक्त प्रसाद से 3 , सर्वोदिया बस्ती, बगंला नगर, रामपुरा गली नंबर 2, गली नंबर 1, गली नंबर 3, रामदेव नगर, बंगला नगर, चौखूटी फाटक, पूरानी गिन्नाण्ी से5, भुट्टो का बास, इंद्रा कॉलोनी से 4, राणीासर बास, विवेक नगरसे 4, राजस्थान पत्रिका के पीछे, सुभास पूरा से 4, नाइयो की मस्जिद के पास, एमएस कॉलेज के पीछे से 4 विश्वकमी कॉलोनी, सुभास पूरा,डीआर एम ऑफिस, करनी नगर, हनुमान हत्था, समता नगर, गाँधी नगर से 3, कैलाश पूरी से 4, डिफेंस कॉलोनी, माजीसा का बास, कारणीनगर, पवनपुरी से 6, के के कॉलोनी से 5, खतूरिया कॉलोनी, संगल पूरा, शिवबारी से 3, जेएनविसी से 5, तिलक नगर ,पचंशती सर्किल, सदुलगंज से 2, खतूरिया कॉलोनी से 2, आंबेडकर कॉलोनी से 2, पवन पूरी, शिव वैल्ली, सुदर्शना नगर, रानीबाजार से 6, वल्लभ नगरसे 4 ,पटेल नगर से 2, मरुधर नगर, शर्मा कॉलोनी, आर्दश नगर, छिपों का मौहल्ला, जोशी वाड़ा से 3, दाऊजी मंदिर के पास, कमला कॉलोनी, बस स्टैण्ड के सामने गंगाशहर, ब्रह्ममपुरी चौक, फुलासर, नोखा रोड़ गंगाशहर से 2, गंगाशहर से 2, पुरानी लाईन गंगाशहर से 2, बज्जू, बरसिंहसर से 13, केसरदेसर जाटान से 3, खारा से 2, लूणकरसर से 4, धीयादेसर, 14एलकेडी, महाजन वार्ड 13 से, सरकारी स्कूल महाजन, 187 मिलीट्री अस्पताल से 5, नाल बीाकनेर, नापासर से 11, डेली तलाई पूगल, हनुमान नगर पूगल, रामदा पूगल, पीबीएम बीकानेर से 4, हल्दीराम मूलचंद से 1, सार्दुलगंज क्षेत्र से आए है।