


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना का संकट फिर से मंडराने लगा है। अगर समय रहते आमजन ने सरकारी एडवाइजरी की पालना नहीं की तो फिर से कोरोना से बड़ा संकट पैदा हो सकता है। आज सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव को लेकर श्रीडूंगरगढ़ से समाचार मिल रहे हैं। यहां दो जने पॉजिटिव आए है। बताया जाता है कि ये दोनों ही सूरत से लौटे है। इनमें रिड़ी गांव में एक 36 तो दूसरा 38 वर्षीय युवा है। डॉ संतोष आर्य ने बताया कि इन दोनों ही युवकों को गुरुवार को ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है। दूसरी ओर गुरुवार को हुई जांच में एक भी पॉजीटिव रोगी सुबह तक नहीं मिला है। वहीं एक मात्र पूल में पांच लोगों की फिर से जांच हो रही है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से की गई जांच में करीब साढ़े पांच सौ सेम्पल की रिपोर्ट है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिए गए सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यहां 47 आरटीपीसीआर सेम्पल लिए गए थे। बीकानेर सेटेलाइट अस्पताल से लिए गए सभी 62 सेम्पल में 58 की रिपोर्ट भी नेगेटिव है, जबकि चार का एक पूल बनाया गया है। ऐसे में एक पॉजीटिव इनमें से हो सकता है। इस पूल में पाबू बारी, सुभाषपुरा और मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेम्पल है। नापासर के 21, कालू के 17, ऊपनी के 37, रिड़ी के 36 सेम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव है। पीबीएम वार्ड सेम्पल 81 है, जिसमें चार को फिर से रिपोर्ट करवाने के लिए कहा गया। शेष सभी सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। महाजन के पचास सेम्पल लिए गए, ये सभी भी नेगेटिव है।