


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है सुबह की पहली लिस्ट में 735 पॉजिटिव सामने आए थे। वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में 260 पॉजिटिव आए हैं इस प्रकार आज कुल 995 पॉजिटिव हो चुके हैं। यह पॉजिटिव 2965 सैंपल में से आए है। इसके साथ आज 714 रोगी रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके है।