


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर जिले में फिर से कोरोना का साया मंडराने लगा है। कल आए 22 पॉजिटिव के बाद आज सुबह आई रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव केस सामने आए है। यह पॉजिटिव नत्थुसर बास, नत्थुसर गेट, नापासर वार्ड नं. 31 व रासीसर गांव से मिले है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने दी है।