ठेले हटाने पहुंचे निगमकार्मिक, करना पड़ा विरोध का सामना… देखे वीडियो

Corporates arrived to remove the handcuffs, had to face opposition .... Watch video
Spread the love

बीकानेर। शहर के पब्लिक पार्क में संचालित अस्थाई ठेलों को लेकर पिछले कुछ समय से प्रशासन सख्ताई दिखाते हुए स्थानान्तरित किए जा रहा है। पूर्व में जूनागढ़ के सामने लगने वाले ठेलों को हटाने के बाद आज पब्लिक पार्क परिसर के अंदर लग रहे ठेलों को हटाने पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान टाइगर यूनियन के युधिष्ठिर सिंह भाटी के नेतृत्व में सभी ठेले वालों ने विरोध जताया। इस दौरान भाटी ने बताया कि कोरोनाकाल में जहां एक मजदूर वर्ग के लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद नगर निगम उनके परिवारजनों की रोजी रोटी तक छीनने का काम कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम की ओर से कार्रवाई करने पर हमें मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply