


बीकानेर। शहर में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत् शनिवार सुबह फिर कार्रवाई की गई। इस दौरान निगम दस्ते की ओर से शिवबाड़ी चौराहे पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाया गया। इसी दौरान कांता खतुरिया कॉलोनी में पार्क की जमीन पर कब्जा कर रखा जिसको हटाया गया। कार्रवाई में नगर निगम अधिकारी सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।