अवैध निर्माण व यूडी टैक्स को लेकर निगम की कार्रवाई, चार बिल्डिंगों को किया सीज

Corporation's action regarding illegal construction and UD tax, seized four buildings
Spread the love

बीकानेर। पिछले कुछ समय से नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण व बकाया यूडी टैक्स पर नजर रखी हुई है। इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत् मंगलवार को भी चार अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें दो बिल्डिगों को अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाएं जाने तथा दो के यूडी टैक्स बकाया होने पर सीज किया गया है। जानकारी मिली है कि जोशीवाड़ा स्थित विजय शॉपिंग मॉल व पंचशती सर्किल स्थित पूमा के शोरुम को यूडी टैक्स बकाया होने पर सीज किया गया है। वहीं सादुल कॉलोनी स्थित सेलटैक्स ऑफिस के पीछे व गंगाशहर स्थित चोरडिया चौक में निगम के नॉमस मुताबिक निर्माण कार्य नहीं होने पर सीज किया गया है। इस कार्रवाई में होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.