


बीकानेर। प्रदेशभर में जलापूर्ति का दावा करने वाले जलदाय मंत्री के गृह जिले में ही पानी की समस्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर आज फिर बीकानेर के तीन वार्ड पार्षद पानी की टंकी पर चढ़ गए तथा अपनी मांग को लेकर डटे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश व विभाग की ओर से लिखित में आश्वासन देने के बाद ही ये तीनों नीचे उतरे। इस दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। वार्ड सात के पार्षद बजरंग सोखल, रामदयाल पंचारिया व भंवर सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से वे वार्ड की पेयजल समस्या के लिए विभाग व अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। इसके बावजूद उनकी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। आलम ये है कि रानीबाजार इण्डस्ट्रीज एरिया क्षेत्र के लोगों को इस सर्दी के दौरान भी पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते शुक्रवार को अल सुबह रानीबाजार इण्डस्ट्रीज एरिया क्षेत्र स्थित विभागीय कार्यालय में पानी की टंकी पर चढ़ गए। इस सर्दी के मौसम में पानी की टंकी पर चढ़े लोगों को देखने के लिए मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलने पर कोटगेट थाना प्रभारी धरम पूनिया व उप महापौर राजेन्द्र पंवार मौके पर पहुंचे। जहां टंकी पर चढ़े पार्षद व लोगों से समझाइश की। किंतु ये लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे विभाग के सहायक अभियंता ने लिखित में आश्वासन दिया कि कल से काम शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद ही ये तीनों टंकी से नीचे उतरे।