पार्षद मनोज विश्रोई ने उदयुपर प्रकरण में पीडि़त परिवार को दी ये मदद

Councilor Manoj Vishroi gave this help to the victim's family in Udaipur case
Spread the love

बीकानेर। आमतौर पर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये हजारों रूपये खर्च करता है और चकाचौध की इस दौर में खूब प्रदर्शन करता है। लेकिन कुछ लोग होते है जो अपने जन्मदिन पर ऐसी अनूठी मिशाल पेश करते है। जो अन्य लोगों के लिये मिशाल बन जाती है। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पार्षद मनोज विश्नोई ने। जिन्होंने आज अपने जन्मदिन पर सामाजिक सरोकार के ऐसे कार्य किये है,जिसने हर किसे को सीख दी है और ऐसा करने के लिये प्रेरित किया है। विश्नोई ने अपने जन्मदिन पर आज न केवल उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर के परिजनों को आर्थिक संबंल प्रदान करने 51 हजार रूपये सहायता दी। बल्कि आठवीं कक्षा की सीमा नायक नामक बालिका की पढ़ाई का एक साल का खर्च का बीड़ा भी उठाते हुए सहयोग प्रदान किया। साथ ही अनेक झुग्गी झोपडिय़ों में गरीब बच्चों के लिये पाठय सामग्री भी वितरित की। इस मौके पर विश्नोई ने 51 क्विंटल चारा भी गौवंश के लिये गौशालाओं में सुपुर्द किया। इस दौरान उनके पुत्र शौर्य व परिजन भी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.