एएसआई के निलम्बन की मांग पर पार्षद पहुंचे आईजी कार्यालय

https://www.youtube.com/watch?v=eSgytFcwqBU
Spread the love

बीकानेर। कांग्रेसी पार्षद के साथ दुव्र्यवहार करने वाले एएसआई पर कार्रवाई करते हुए निलम्बन की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने आईजी जोस मोहन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद महेन्द्र सिंह बडग़ूजर ने बताया कि गत ३१ मई को कीर्ति स्तम्भ चौराहे स्थित मेरे मकान पर राशन वितरण को लेकर आए तीन-चार लोगों को एएसआई रामफूल द्वारा बेवजह धमकाया जा रहा था। इस दौरान मैंने वहां पहुंचकर एएसआई से वार्ता की तब मुझसे भी दुव्र्यवहार करने लगे जिसे देख भीड़ एकत्रित हो गई। जब मैंने विरोध किया तो एएसआई मुझे देख लेने की धमकी देकर वहां निकल गए। इस मामले को लेकर पूर्व में कई बार जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा व आईजी जोस मोहन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज सभी पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से एएसआई पर शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि यदि सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सभी पार्षद धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान पार्षद रमजान कच्छावा, पार्षद आनन्द सिंह सोढ़ा, पार्षद प्रफुल्ल भाटी, पार्षद सुनील कुमार गेदर, पार्षद शहजाद खान भुट्टा, पार्षद महनाज बानो, पार्षद वसीम फिरोज, पार्षद जावेद पडि़हार, पार्षद चेतना चौधरी, पार्षद कुसुम, पार्षद आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *