


बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के बजट पेश करने को लेकर सोमवार को वेटरनरी ऑडिटोरियम में निगम की साधारण सभा में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने वर्ष 2023-24 का बजट को लेकर अपना भाषण शुरू किया। वैसे ही कांगे्रस के पार्षदों ने शहर की समस्याओं को लेकर हंगामा शुरू कर दिया तथा हाथों में पोस्टर लेकर स्टेज पर पहुंच विरोध करने लगे। बता दें कि नगर निगम की साधारण सभा में वर्ष 2023-24 का बजट महापौर सुशीला कंवर पेश कर रही है। बजट 419 करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये का प्रस्तावित है।