पार्षदों ने बिजली कम्पनी के सीओ पर फैंकी स्याही, मुंह किया काला

Councilors threw ink on the CO of the electricity company, turned black
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में बिजली समस्या तथा पिछले दिनों कम्पनी की लापरवाही के चलते करंट लगने से हुई पार्षद पति की मौत को लेकर सोमवार को वार्ता करने पहुंचे पार्षदों ने बीकेईएसएल कम्पनी के सीईओ शांतनु भट्टाचार्य का मुंह काला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कल कम्पनी की ओर से बयान जारी हुए थे कि कम्पनी की लापरवाही की वजह से पार्षद पति की मौत नहीं हुई है। उस पर भड़के पार्षद सोमवार को कम्पनी सीईओ से वार्ता करने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे। जहां पहले से ही कम्पनी ने पुलिस बुला रखी थी। उस पर कम्पनी ऑफिस जाने के लिए लिफ्ट बंद ने आक्रोश और बढ़ गया। यहां तक सीईओ ने वार्ता करने से भी मना कर दिया। इस पर भड़के पार्षदों ने सीईओ शांतनु के चेहरे पर स्याही फेंक उनका मुंह काला कर दिया। हालंाकि बाद में पुलिस ने पार्षदों को पकड़ लिया। किंतु इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने उनको छोड़ भी दिया। बाद में सीईओ आज शाम को वार्ता करने के लिए राजी हुए। इस मौके पर पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि सुरेनद्र डोटासरा, महेन्द्र सिंह बडग़ूजर, मनोज विश्नोई, आजम अली, मुजीद खिल्लजी, मनोज जनागल, प्रफुल्ल हटीला, पारस मारू आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.