कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 की काउन्सलिंग 15 जून से

Superintending engineer suspended in case of canal break
Spread the love

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर को हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से मिले कनिष्ठ सहायकों की काउन्सलिंग (व्यक्तिगत सत्यापन) 15 व 16 जून को होगी। इन पदों की भर्ती राज्य कर्मचारी बोर्ड ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 द्वारा की थी। अधीक्षण अभियन्ता (प्रशासन) सुरेश स्वामी ने बताया कि काउन्सलिग का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का रहेगा। सभी अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग आईजीएनपी के मुख्य अभियन्ता कार्यालय में रखी गई हैं। स्वामी ने बताया कि 15 जून को मध्यान्ह पूर्व सत्र में विशेष श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी और मैरिट क्रमंाक 920 से 1997 तक के अभ्यर्थी उपस्थित होंगे तथा मध्यान्ह पश्चात के सत्र में मैरिट क्रमांक 2109 से मैरिट क्रमांक 5465 तक के अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 16 जून को मध्यान्ह पूर्व सत्र में मैरिट क्रमांक 5496 से मैरिट क्रमांक 16607 तक तथा मध्यान्ह पश्चात सत्र में मैरिट क्रमांक 16647 से मैरिट क्रमांक 20885 तक के अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग की जायेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply