पलटवार : बिजली कम्पनी के खिलाफ एकजुट हुए पार्षद, सीओओ के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Counterattack: Councilors united against electricity company, case filed against COO
Spread the love

बीकानेर। कल के घटनाक्रम के बाद लामबंद हुए पार्षदों ने मंगलवार को पलटवार करते हुए बिजली कम्पनी बीकेसीईएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। कल कम्पनी कार्यालय में हुए घटनाक्रम व मामला दर्ज करवाए जाने के बाद क्षुब्ध व उद्वेलित हुए पार्षदों ने मंगलवार को पहले बैठक की। बैठक में सभी मुद्दों व बिन्दुओं पर चर्चा करने के बाद रणनीति बनाते हुए पार्षद जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पहुंचे। जहां कम्पनी के सीओओ व कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस को दी है। बता दें कि कांग्रेस पार्षद पति की करंट लगने से हुए मौत के मामले में सोमवार को बीकेईएसएल कम्पनी कार्यालय पहुंचे पार्षदों ने कम्पनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य के मुंह पर स्याही फेंक उनका मुंह काला कर दिया था। इससे क्षुब्ध हुए सीओओ ने शांतनु भट्टाचार्य ने व्यास कॉलोनी थाने में कांग्रेस पार्षद आजम खां, महेन्द्र सिंह बडग़ूजर, मनोज विश्नोई, नन्दू गहलोत, पारस मारू, पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र डोटासरा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आरोप लगाया कि इन्होंने गालीगलौच की, स्याही से मुंह काला किया तथा कम्पनी की लिफ्ट को नुकसान पहुंचाया।
पार्षद की ओर से यह मामला
पार्षद की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि कल वह अपने अन्य पार्षदों के साथ बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर बीकेईएसएल सीओओ कार्यालय पहुंचे थे। जहां वार्ता के दौरान सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने जातिसूचक गालियां निकाली तथा अपने कार्मिकों के साथ मिलकर मारपीट की। ऐसा आरोप पार्षद की ओर से लगाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.