


बीकानेर। खेत पर कब्जा करने की नीयत से दम्पती के साथ मारपीट व लज्जा भंग करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार तोलियासर निवासी ने गांव के सीताराम व राजूराम पुत्र पोकरराम पुरोहित, सीताराम पुत्र मूलचंद व मघाराम और थानाराम पुत्र भंवराराम पुरोहित के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि 25 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे वह पत्नी के साथ खातेदारी शुदा अपने खेत में गया। तभी आरोपी हाथों में चौसांगी, कुल्हाड़ी व लाठियां लेकर आए व उसके खेत में बनी झोपड़ी खुर्दबुर्द कर दिया। आरोपियों ने गालियां देते हुए खेत छोडक़र भाग जाने की धमकी दी और हमला कर मारपीट की। उसकी पत्नी बीचबचाव करने लगी, तो आरोपियों ने उसकी लज्जा भंग करते हुए गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। उसका पुत्र आया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। परिवादी ने बताया कि सीताराम ने इससे पूर्व भी खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया था। इसकी परिवाद भी थाने में दी है।