


बीकानेर। एक बार फिर लव मैरिज करने वालों को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला एक बार फिर चूरू जिले से है। जहां रतनगढ़ तहसील वार्ड एक निवासी चंदा ने रतनगढ़ के वार्ड 11 निवासी युवक भवानी शंकर के साथ लव मैरिज की है। ये दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे। जहां दोनों में जान पहचान हुई और दोस्ती में बदल गई। चंदा ने बताया कि 3 साल पहले उसने अपने घरवालों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में बताया, लेकिन घरवालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। घरवाले उसकी शादी किसी दूसरी जगह करना चाहते थे। इस पर 30 जनवरी को चंदा ने अपना घर छोड़ दिया और दोनों ने दिल्ली आर्य समाज में शादी कर ली। दोनों लव मैरिज कर चूरु पहुंचे। जहां चंदा ने अपनी शादी के बारे में परिवार के लोगों को कॉल कर बताया। जिसके बाद चंदा के मामा और मामा के लडक़े ने चंदा और भवानी शंकर को जान से मारने की धमकी दी।