कलयुगी भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर मार डाला

Cousin brother turned out to be accused of rape and murder of minor girl
Spread the love

बीकानेर। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में जिस पंजाब की लडक़ी की हत्या हुई है। उसका हत्यारा उसी का चचेरा भाई ही निकला। जिसने हत्या करने से पहले दुष्कर्म किया। उसने धोखे से बहन को महाजन रेलवे स्टेशन पर उतारा और रेत के टीलों के बीच ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर चुन्नी से गला दबाकर मार दिया। बीकानेर पुलिस ने बड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ घंटों में ही चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी चचेरा भाई सेंटी पुत्र खंडूराम ओड है। नाबालिग चचेरी बहन का किसी से रिश्ता है। जब भाई बहन वापस पंजाब की ओर जा रहे थे तो सेंटी ने रास्ते में शराब पी थी। महाजन के पास अपनी बहन को ट्रेन से ये कहते हुए उतार लिया कि उसका मोबाइल कहीं रह गया। भाई के कहने पर बहन नीचे उतर गई। सेंटी उसे लेकर पटरियों पर चलते-चलते सुनसान जगह आ गया। यहां पहले बहन के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसी की चुन्नी से उसका गला दबा दिया। वहीं रेत में गड्ढा खोदकर बहन का शव दफना दिया। मृतका की शिनाख्त उसके कपड़ों में मिली रेल टिकट के आधार पर हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.