


बीकानेर। मारपीट से युवक इतना अधिक आह्त हुआ कि उसने जहर खा लिया। जहर खाने से उसकी मौत हो गई। घटना 31 दिसम्बर की है। इस आशय का मामला नोखा पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया गया है। मृतक के भाई बादनूं निवासी श्रवणराम पुत्र मालाराम ने भंवरलाल, पार्वतीदेवी, रेणुका, किरण के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उसके भाई को उकसाया तथा उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद उसका भाई राजेश ने आह्त होकर जहर पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।