27 नवंबर को लॉंच होगा क्राइम रिपोर्टर रोशन बाफना व यश बैद का लव सॉन्ग

Crime reporter Roshan Bafna and Yash Baid's love song will be launched on November 27
Spread the love

बीकानेर। कोरोना ने वर्ष 2020 को हर इंसान के लिए अब तक का सबसे बुरा वर्ष बना दिया। 2020 के इस बुरे समय की ऊब को खत्म करने के लिए रोशन म्यूजिक कंपनी एक सिंगल लेकर आ रही है। इस गाने के बोल हैं ‘2020 से तो अच्छा हूं मैंÓ। गाना रोशन म्यूजिक कंपनी के यू-ट्यूब चैनल पर 27 नवंबर की दोपहर से सुना जा सकेगा।बीकानेर के क्राइम रिपोर्टर रोशन बाफना इस गाने के कंपोजर व राइटर हैं। वहीं आवाज़ रोशन बाफना व यश बैद की है। गाने के म्यूजिक पर जयकमल स्टूडियो के येशुदास भादानी ने बेहतरीन काम किया है। रोशन बाफना का कहना है कि इश्क़ से इश्क़ करने वाले युवाओं को यह गाना जरूर सुनना चाहिए। डांस बीट की मस्ती से सजा यह गाना आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply