


बीकानेर। बीती रात कार में 35.42 लीटर पेट्रोल व 5 जरीकेन में 252.07 लीटर डीजल भरवाकर तीन बदमाश फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने सेल्समैन का बैग छीनने का भी प्रयास किया लेकिन शोर मचाने पर फरार हो गए। यह मामला बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के गांव 18 एसपीडी स्थित सिहाग पेट्रोल पम्प का है। घटना की सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिहाग पेट्रोल पंप के सेल्समैन पंकज नाथ के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर 3 लोग आए। आरोपियों ने पहले कार की टंकी में 35.42 लीटर पेट्रोल भरवाया। उसके बाद कार की डिग्गी में रखे 5 जरीकेन में 252.07 लीटर डीजल भरवा लिया। सेल्समैन ने जब आरोपियों से रुपए मांगे तो तीनों ने उस पर हमला करते हुए तेल बिक्री की राशि वाला बैग छीनने का प्रयास किया। छीनाझपटी के दौरान सेल्समैन के शोर मचाने पर तीनों आरोपी सूरतगढ़ की ओर भाग गए। सिहाग पेट्रोल पंप के मालिक राजेन्द्र सिहाग के अनुसार कार में सवार तीनों आरोपी 28 हजार 500 रुपए का डीजल-पेट्रोल भरवाकर ले गए। यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।